हथकड़ी बना आधार कार्ड
वैसे हम पूर्व अध्याय दादरसी कानून– जय राम पेशवा कानून –
अभ्यस्त कानून इन सब के बारे में विचार विमर्श कर चुके है, इसी कानून के अंतर्गत निहित नियम की बात करता हु जो मीणा समाज के लिए अविश्वशनीय है इस कानून ने न केवल हमें
अपराधी करार दिया, बल्कि हमारे
आत्मसम्मान और
स्वतंत्रता को भी कुचल दिया। अपने पूर्वजों को बाहर जाने के लिए एक
अनुमति पत्र की आवश्यकता होती थी, यह कानून पूरे मीणा समुदायों को
अपराधी करार देने के उद्देश्य से बनाया गया था, चाहे उन्होंने कोई अपराध किया हो या नहीं। इस कानून का सबसे अपमानजनक पहलू यह था कि बाहर जाने के लिए लोगों को एक अनुमति पत्र लेकर चलना पड़ता था, और यह केवल एक साधारण कागज नहीं था, बल्कि उनके ऊपर शासन करने और उन्हें दबाने का प्रतीक था।
यह सिर्फ पहचान का साधन नहीं था, बल्कि
एक निरंतर याद दिलाने वाला प्रतीक था कि उन्हें अपने ही देश में अपराधी माना जाता है। हर बार घर से बाहर निकलते समय, पुलिस चौकियों पर अपने हर कदम को प्रमाणित किया जाता था। इस "
अपराधी पहचान पत्र" ने हमारी गरिमा को आघात किया वर्तमान समय में इंसान की
मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए की उस पर नकारात्मक प्रभाव ना पड़े इस को ध्यान में रखते हुए ये कानून है की किसी अपराधी को
हथकड़ी ना पहनाई जाए अगर जरूरत पड़े तो कोर्ट से इजाजत लेके ही पहनाए जाए की उसके ऊपर इसका गलत प्रभाव ना पड़ें की कोई बात उस व्यक्ति के दिमाग में घर ना कर जाए पर आप को सोच के आश्चर्य होगा अगर मैं कन्हू की
ये बेड़ियां ही हमारी पहचान थी सोचिए जिस प्रकार हम पहचान के तौर पे अपना
आधार कार्ड अपनी जेब में रखते है उसी प्रकार उस समय हमारा पहचान पत्र
एक लोहे की नाल थी जो हमारे गले में टांग दी जाती उस बैलेट पे हमारा नाम बिल्ला नंबर चिन्हित था हमारी मर्यादा को कितना आघात पहुंचा होगा बिना जुर्म करे हमे अपराधी बना दिया हमे जंजीरों से बांध दिया गया हमारे आत्म सम्मान को कुचला गया ये सब हमे कमजोर करने के लिए थी क्यू की
शारीरिक प्रताड़ना से बड़ी
मानसिक प्रताड़ना होती है इस से हम सब बखूबी रूबरू है फिर भी मेरा हृदय उस दर्द को महसूस करता है, जो मेरे समुदाय को
Criminal Tribes Act 1871 के तहत झेलना पड़ा था।
आज हम आजाद हैं, लेकिन उस दौर की यह कड़वी सच्चाई हमें हमेशा याद दिलाती है कि कैसे अन्यायपूर्ण कानूनों ने हमें अपने ही समाज में बेगाना बना दिया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें